Amer Mahal hathi Safari: आमेर महल में स्थित शिलामाता मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले की शुरुआत मंगलवार से होने वाली है. इस नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों के लिए महल में हाथी सफारी को बंद करने का निर्णय लिया है.  यानी 18 अप्रैल तक, महल में हाथी सफारी नहीं होगी, लेकिन पर्यटक हाथी सफारी के लिए कुंडा हाथी गांव में सफारी का आनंद ले सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि मेले के लिए आमेर महल के परिसर में, शिलामाता के श्रद्धालुओं के लिए छायादार टेंट और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बेरिकेट लगाए गए हैं. महल के जलेब चौक में श्रद्धालुओं के लिए बैठने और निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी.


इस दौरान, पर्यटक पैदल ही हाथी स्टैंड से महल के सूरजपोल गेट तक पहुंच सकेंगे, और पर्यटक वाहन के जरिए महल के चांदपोल गेट से आ सकेंगे. महल भ्रमण के दौरान पर्यटकों के लिए टिकट की व्यवस्था महल के सिंहद्वार पर की गई है.


आमेर महल में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 40 अतिरिक्त होमगार्डों को तैनात किया जा रहा है. साथ ही, महल प्रशासन के जरिए सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की तीसरी नजर रखी जाएगी,


बता दें कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए राजस्थान के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरीके से सजाया गया. है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है लेकिन जब वह धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद आज चूरू में देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा करेंगे डिप्टी CM बैरवा, राहुल कस्वां के सामने कड़ी चुनौती!