Jaipur News: टैंकरों से दूध चोरी करने वाले दूध माफिया भी हाईवे पर इन दोनों सक्रिय हैं. सरस के टैंकरों से दूध कैसे चोरी होता है, ये पूरी घटना कमरे में कैद हुई है. रात के समय 1 घंटे में 9 टैंकरो से दूध चोरी की तस्वीर कैद हुई. एक-एक करके टैंकर आता गया और दूध की बाल्टी हर टैंकर से भरी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला राजधानी जयपुर और चौमूं के बीच टाटियावास टोल प्लाजा के पास रामपुरा पुलिया के पास एक ढाबे का हैं. ढाबे का नाम विराट रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट के बाहर इन टैंकरों से दूध चोरी की लिए तमाम संसाधन नजर आएंगे. रात 10:00 बजे इस रेस्टोरेंट इस घटना को कैमरे में कैद किया गया. 1 घंटे में 9 टैंकर एक-एक करके पहुंचे.


प्रत्येक टैंकर से एक-एक करीब 15 किलो की एक बाल्टी दूध की भरी गई. एक युवक पीले रंग की बाल्टी दूध की भर के ले जाता हुआ नजर आ रहा है. अब दूध माफिया सरस कंपनी को चूना लगा रहे हैं या सरस कंपनी में जिन ठेकेदारों ने अपने टैंकर लगा रखे हैं, उन ठेकेदारों को टैंकर चालक चूना लगा रहे हैं, यह जांच का विषय है. 


दूध चोरी की यह तस्वीर महज एक बानगी हैं. हाईवे के किनारे कई ढाबों के पास इसी तरह का दूध चोरी का यह धंधा चलता है.