भगवान के घर में देर है पर अंधेर नहीं, पुलिस ने मंदिर चोर गैंग को ऐसे सिखाया सबक
जयपुर की सामोद थाना पुलिस ने भगवान के घर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों में चोरी की वारदात कबूल की है.
Jaipur news: राजधानी जयपुर की सामोद थाना पुलिस ने भगवान के घर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. सामोद थानाधिकारी पूजा पूनिया ने बताया आरोपी मोहन लाल सैनी निवासी निमड़ी और सांवरमल उर्फ शेर सिंह जाट को निवासी मोरीजा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों में चोरी की वारदात कबूल की है.
आरोपियों ने सामोद के अलावा कालाडेरा गोविंदगढ़ हरमाड़ा दौलतपुरा इलाके के मंदिरों को भी निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. दोनों आरोपियों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. आए दिन मंदिरों में चोरी की घटना होने पर लोगों में भी खासा आक्रोश था. सामोद थानाधिकारी पूजा पुनिया ने इलाके के एक मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पुनीत सुपरस्टार ने MC Stan को बोला कीड़ा मकोड़ा-छपरी
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो आदमियों पर पुलिस को संदेह हुआ और दोनों को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मंदिरों में चोरी करने की वारदात कबूल कर ली आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी दिन के समय मंदिरों के आसपास खड़े होकर रेकी करते और शाम के समय मौका पाकर मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, और इलाका छोड़ देते हैं. फिर दूसरे गांव कस्बों में जाकर इसी तरह से मंदिरों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.