जेजेएम भ्रष्टाचार: पिता-बेटे के बाद अब साले को भी जेल,पीयूष जैन,पमदचंद और महेश मित्तल सलाखों के पीछे
Jaipur news: सीबीआई और ईडी पूरे मामले में और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है.घोटोले की राशि से संपत्तियों को लेकर भी अहम खुलासे हो सकते है,
Jaipur news: जल जीवन मिशन में 900 करोड़ के भ्रष्टाचार में ठेकेदार महेश मित्तल को सीबीआई की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया. ईडी ने 19 जून को महेश मित्तल को गिरफ्तार किया था,जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा था. रिमांड के दौरान महेश मित्तल से पूछताछ में अहम खुलासे हुए है. महेश मित्तल 9 महीने से एसीबी और बजाज नगर थाना पुलिस की गिरफ्त से बाहर था,लेकिन ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ईडी के अलावा इस मामले में सीबीआई ने भी शिकंजा कसा हुआ है.सीबीआई ने महेश मित्तल,पदचमंद जैन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है और दोनों के अलावा पीयूष जैन भी जेल में है.तीनों रिश्ते में जीजा,बेटा और साला है.तीनों ने श्रीश्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र करोड़ों के टैंडर हासिल किए थे.
अब सीबीआई और ईडी पूरे मामले में और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है.घोटोले की राशि से संपत्तियों को लेकर भी अहम खुलासे हो सकते है,इसके साथ ही पूरे मामले में अब दोनों ही एजेंन्यिों की जांच जलदाय विभाग के इंजीनियर के अलावा बाहरी लोगों तक भी पहुंचेगी,क्योंकि इस मामले में इनकी संलिप्तता भी सामने आई है.पदमचंद जैन से पूछताछ में सामने आया था कि फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए रिश्वत की राशि देकर टैंडर हासिल किए.