jaipur: साढ़े 5 साल से जोधपुर की एक मां कर रही है अपने बेटे का इंतजार, बोलीं मुझे मेरा बेटा लौटा दो..राजस्थान सरकार
Jaipur News: जोधपुर के शहीद स्मारक पर 72 दिनों से केतन बंजारा का पूरा परिवार अपने बेटे के लिए धरने पर बैठा हुआ है. पुलिस के जरिए नामजद आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.
Jaipur News: जोधपुर के शहीद स्मारक पर 72 दिनों से केतन बंजारा का पूरा परिवार अपने बेटे के लिए धरने पर बैठा हुआ है. गौरतलब है कि 19 वर्षीय नरेश बंजारा का अपहरण हुए लगभग साढे 5 साल पहले हुआ था. लेकिन पुलिस के जरिए नामजद आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. नरेश के पिता 28/ 2018 कोर्ट के आदेशों पर देव नगर पुलिस थाना जोधपुर में करवाई दर्ज करवा चुके हैं। नरेश बंजारा की मां कंचन बंजारा का कहना है कि सरकार से मुझे कुछ भी नहीं चाहिए या तो सरकार मेरे बेटे को वापस कर दे मुझे या फिर सीबीआई को इसकी जांच सौंपे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड पर DGP उमेश मिश्रा ने कहा- आरोप पत्र जल्द दायर कर पीड़िता को दिलाएंगे न्याय
नरेश के गायब होने के बारे में पिता केतन बंजारा का कहना है कि पुलिस एडीजी क्रीम से लेकर पुलिस महानिदेशक राजस्थान तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. नरेश के पिता का यह भी कहना है कि आरोपी शैतान जोधपुर के रसूखदार लोगों में से एक है, जिसने प्रेम प्रसंग में आकर जोधपुर के नरेश बंजारा का अपहरण कर लिया था.
आपको बता दें कि नरेश की बहन एक गर्भवती औरत है और अपना जोधपुर वाला घर बार छोड़कर यहां जयपुर में शहीद स्मारक पर गुजारा कर रही है 72 दिनों से सरकार से अब तक कोई वार्ता नहीं हुई है अगर वार्ता के लिए अधिकारियों को कहा जाता है तो तो अधिकारियों का जवाब आता है सात जन्म ले लोगे तू भी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कर पाओगे ऐसे में अब राजस्थान सरकार पर बड़ा सवाल उठता है कि एक मां का बेटा पिछले 5 साल से गायब है और सरकार को भनक भी नहीं है।
बहरहाल, देखना यह होगा की क्या एक मां को न्याय मिल पाता है या फिर वह खाली हाथ वापस अपने घर लौटती है सवाल यह भी है कि क्या इस तरीके से राजस्थान सशक्त बनेगा?
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर महापौर पद से हुई निलंबित, पति ने ली थी दो लाख की रिश्वत