Jaipur News: जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय जेब तराश महिला गैंग का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने एमपी और अहमदाबाद की 6 महिलायें गिरफ्तार कर उनसे चुराये हुये जेब तराशी के लेडीज पर्स, लेडीज बैग बरामद किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीसीपी नार्थ राशी डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार महिलायें अव्वल दर्जे की जेब तराश हैं, जो भीड़-भाड़ में जयपुर दिल्ली, भोपाल, लखनऊ आदि जगहों पर वारदातें करती हैं, ये एक शहर में 15-20 दिन लगातार वारदातें करके दूसरे शहर चली जाती हैं और इनकी जगह इनकी ही गैंग की अन्य महिलायें वारदात करने आती हैं.


यह भी पढ़ें- राजस्थान में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 9 दिन में 6 लोगों की मौत


शक से बचने के लिए करती हैं ये काम
ये आपस में रेलवे स्टेशन पर मिलती हैं और रेलवे लाइन के आसपास या रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ पर ही सोती हैं और गुब्बारे आदि बेचने के काम का सहारा लेती हैं ताकि ये जहां ये रहें, इन पर किसी को कोई शक ना हो.


इन्होने पूछताछ पर जयपुर के इलाका थाना माणक चौक, कोतवाली, झोटवाडा, हरमाड़ा में दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है. गठित टीम द्वारा इनसे पूछताछ जारी है, जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.


पढ़ें जयपुर की यह भी खबर


राजस्थान (Rajasthan) में लगातार कोरोना (Corona) का ग्राफ बढ़ रहा है. राज्य में रविवार को 165 कोरोना संक्रमित (Covid Positive) मिले है. वहीं, दौसा में एक मरीज की मौत हो चुकी है. 


राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 मरीज मिले हैं. इसके अलावा उदयपुर में 9, सिरोही में 2, सीकर में 2, रामसमंद में 15, नागौर में 14, कोटा में 3, जोधपुर में 13, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 2, दौसा में 1, चित्तौड़गढ़ में 7, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 5, बारां में 1, अलवर में 2 और अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है. 9 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है. अब प्रदेश में कुल 651 कोरोना संक्रमित है.


आज होगी मॉकड्रिल
कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. देशभर में 10 व 11 अप्रैल को कोरोना के लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी. राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर सभी अस्पतालों की तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.