Jaipur News: भाजपा प्रदेश कार्यालय में लक्ष्मी पूजन कर पार्टी और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. लक्ष्मी पूजन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता मौजूद रहे. इधर दीपावली पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपावली पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पांच दिवसीय दौरे पर पाली गए हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा ने यजमान की भूमिका निभाई. इनके अलावा महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, सक्रिय सदस्यता अभियान संयोजक ओंकार सिंह लखावत, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता तथा कार्यालय स्टाफ पूजा में शामिल रहा. इस दौरान पंडितों ने वैदिक विधान मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाई. पूजा अर्चना के बाद सामूहिक रूप से लक्ष्मी माता की आरती की गई.


इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामलला की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठित होने के बाद यह पहली दीपावली है. देश में चहूंओर खुशियां बिखरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासाें से राम मंदिर का निर्माण हुआ है, जिससे आज अयोध्या की दीपावली की जगमग देशभर में बिखरी है.
सांसद मंजू शर्मा ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा से प्रदेश में सभी के जीवन में खुशियों का संचार हो, प्रत्येक लोग खुशी और समृद्धि से परिपूर्ण हों, ऐसी मां लक्ष्मी से कामना है.


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा किभाजपा परिवार में धन धान्य बरसे और राजस्थान प्रदेश सुख समृद्धि की ओर बढे यह मंगलकामना है. महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा मां लक्ष्मी की कृपा से यह प्रदेश उत्तरोतर आगे बढे. हर साल की भांति प्रदेश कार्यालय में लक्ष्मी पूजन किया गया है और जयपुर में मौजूद सभी वरिष्ठ नेता पूजन के दौरान उपस्थित रहे.


सीएम-अध्यक्ष की ओर से सम्मान 
लक्ष्मी पूजन के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्टाफ का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं और स्टाफ को मिठाई और उपहार देकर सम्मानित किया गया. लक्ष्मी पूजन के दौरान बड़ी संख्या में स्टाफकर्मी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.