Rajasthan News: कश्मीर शारदा पीठ से रवाना हुई महाकुंभ अमृत कलश यात्रा पहुंची कोटपूतली, हुआ जोरदार स्वागत
Rajasthan News: कश्मीर शारदा पीठ से रवाना हुई महाकुंभ अमृत कलश यात्रा कोटपूतली पहुंची जहां यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ.
Rajasthan News: कश्मीर शारदा पीठ से निकली महाकुंभ अमृत कलश यात्रा आज कोटपूतली पहुंची. जहां निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने यात्रा का स्वागत किया. साथ ही हिन्दू रीति रिवाज़ के हिसाब से पूजा अर्चना की.
अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर स्द्रनाथ मह्मकाल विशाल महाराज ने बताया,'' 31 दिसंबर को कश्मीर की शारदा पीठ से पाक अधिकृत कश्मीर की सीमा रेखा से ये महाकुंभ अमृत कलश यात्रा लेकर निकले हैं.
जो विभिन्न राज्यों से होती हुईं प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी. जहां यात्रा का समापन होगा. यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना है जिससे हिन्दू संस्कृति का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो. अभी अभियान चला रखा है. महाकुंभ को कश्मीर को जोड़ने का प्रयास है. ये अभियान अभी और भी आगे बढ़ेगा. इस यात्रा को कुंभ के बाद भी और आगे लेकर जायेंगे. ज़ब तक पूरे विश्व मे सनातन की जागृति नहीं कर देंगे तब तक हम रुकेंगे नहीं.''
इस दौरान सभी चिकत्सकों ने महाराज का माला पहना कर स्वागत किया. वहीं महाराज ने अस्पताल परिसर में बने राधा कृष्ण भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया. डॉक्टर महेंद्र पलसानिया ने कहा यात्रा का नाम ही अमृत कलश यात्रा है. सभी को हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये सहयोग करना चाहिए.
पढ़िए जयपुर से एक और खबर
मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का चलन सदियों पुराना है. पहले जहां पतंगबाजी पारंपरिक पतंगों और सादे मांझा तक सीमित थी, वहीं अब आधुनिक डिजाइनों और पर्यावरण-सुरक्षित सामग्री के साथ यह और भी अटरेक्टिव हो गई है.
एक समय था जब चाइनीज मांझा पतंगबाजी का पर्याय बन गया था, लेकिन अब लोग इसके खतरनाक प्रभावों को समझने लगे हैं. पतंगबाजी के शौकीन अब बरेली का परंपरागत मांझा, जो कपास के धागों से बना होता है उसको या फिर पर्यावरण-सुरक्षित धागों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
प्रशासन और सामाजिक संगठनों की मुहिम के चलते चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगी है. इसके विकल्प के रूप में स्थानीय स्तर पर बने मांझे की मांग बढ़ी है. एक पतंग विक्रेता ने बताया कि ना वह चाइनीज मांझा बेच रहे है और ना उनकी दुकान पर चाइनीज मांझा खरीदने कस्टमर आते हैं.