Jaipur news: पद्मश्री अहमद हुसैन व मोहम्म्द हुसैन से मोर्चा पदाधिकारियों ने किया संपर्क
Jaipur news: जयपुर में ``संपर्क से समर्थन`` अभियान के तहत बीजेपी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों ने पद्मश्री हुसैन बंधुओं से संपर्क कर मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा. प्रसिद्ध गायक अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन ने पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया.
Jaipur news: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में ''संपर्क से समर्थन'' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश बीजेपी के साथ मोर्चों को भी प्रबुद्धजनों से मिलकर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा जा रहा है. प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को भी मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों से संपर्क कर समर्थन मांगने की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने पद्मश्री से सम्मानित शास्त्रीय संगीत, गजल व भजन गायक अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन बन्धुओं से उनके निवास पर जाकर सम्पर्क किया. उन्होंने पीएम मोदी की अल्पसंख्यकों के लिए लाई गई योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी के लिए हुसैन बंधुओं से समर्थन मांगा. अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन को इसी वर्ष भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- बस में चढ़ी वृद्धा के कान का टॉप्स खींचा,दर्द से चीख उठी पीड़िता
हुसैन बन्धुओं का कहना था कि वे वर्षों से इस सम्मान की आश लगाए हुए थे, परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने इस सम्मान से उन्हें नवाजा है, इसलिए हम व हमार पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं. हुसैन बन्धुओं ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एहसानमन्द हैं कि उन्होंने हमारे हुनर को एक नई पहचान व ऊंचाई दी.
इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष की उपलब्धियों की एक पुस्तक हुसैन बन्धुओं को भेंट की व पार्टी के लिए समर्थन मांगा. मोर्चा पदाधिकारियों ने हुसैन बन्धुओं के निवास पर जाकर साफा पहनाया, शॉल ओढाया व गुलदस्ता देकर उनका इस्तकबाल किया. इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान, जयपुर शहर जिला महामंत्री परवेज खान व पार्षद प्रत्याशी सलीम खान उपस्थित रहे.