माइनर मिनरल ब्लॉक्स नीलामी में बन रहे हैं नए रिकॉर्ड, हाथनोदा के दो प्लाटों की रिजर्व दरों से कई गुणा अधिक पर नीलामी
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना चाहिए.
Jaipur: राजस्थान के माइनर मिनरल ब्लॉक्स की प्रीमियम दरों पर नीलामी में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. अलवर में मेसनरी सेंड स्टोन के 8 प्लॉटों की 19 लाख रुपए की रिजर्व प्राइज की तुलना में ई-ऑक्शन में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 46 करोड़ 61 लाख रुपए की अधिकतम बोली प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 14 मार्च से 17 मार्च तक भारत सरकार के ई पोर्टल पर की गई कुल 62 प्लॉटों की सफल नीलामी में 2 करोड़ 4 लाख के रिजर्व प्राइज के प्लॉटों की प्रीमियम बोली 148 करोड़ 30 लाख रुपए प्राप्त हुई है. इनमें कोटपूतली पावटा के क्वार्टज एवं फेल्सपार के 5 प्लाटों और चौमूं हाथनोदा के मेसेनरी स्टोन के दो प्लाटों की भी रिजर्व दरों से कई गुणा अधिक प्रीमियम राशि पर नीलामी हुई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाना चाहिए. भारत सरकार के ई पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से देश दुनिया में कहीं से भी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की सुविधा से प्रदेश के खनिज ब्लॉकों की रिजर्व दरों से कई गुणा अधिक प्रीमियम दरों पर नीलामी से विभाग उत्साहित है और प्रदेश के खनिज विभाग की प्रतिष्ठा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही है. इन 62 प्लॉटों की नीलामी से राज्य सरकार को इसी वित्तीय वर्ष में 59 करोड़ 32 लाख रुपए पहली किश्त के रुप में प्राप्त हो जाएंगे.
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए खनिज खोज, खनन प्लॉटों की नीलामी और मोनेटरिंग व्यवस्था को चाकचोबंद किया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के साथ ही राजस्व व रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने राजस्थान और खासतौर से माइंस विभाग की कार्यशैली और ई ऑक्शन व्यवस्था के प्रति खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों के विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया.
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि 14 से 17 मार्च, 23 के दौरान जयपुर, राजसमंद, अलवर, भरतपुर, अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर और डूंगरपुर में माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, मार्बल व मेसेनरी स्टोन के 62 प्लॉटों की भारत सरकार के ई पोर्टल पर सफल नीलामी की गई है. उन्होंने बताया कि इन 62 प्लाटों की रिजर्व प्राइज 2 करोड़ 4 लाख रुपए थी जिसकी तुलना में 148 करोड़ 30 लाख रुपए की प्रीमियम बोली पर इन खनन प्लॉटों की नीलामी बोली प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि बोलीदाताओं द्वारा 40 प्रतिशत राशि 59 करोड़ 32 लाख रुपए इसी वित्तीय वर्ष यानी की 30 मार्च तक राजकीय कोष में जमा कराए जाएंगे.
डीएमजी संदेश नायक ने बताया कि ई ऑक्शन में खनिज अभियंता अलवर के कार्यक्षेत्र के बघेरी खुर्द बघेरी कलां किशनगढ़बास गांव के 8 मेसेनरी स्टोन के प्लॉटों की 19 लाख की रिजर्व प्राइज की तुलना में 46 करोड़ 61 लाख रुपए की प्रीमियम राशि की बोली प्राप्त हुइ है. इसी तरह से खनि अभियंता जयपुर के कार्यक्षेत्र के हाथनोदा चोमूं के मेसेनरी स्टोन के दो प्लॉटों की 3 लाख 98 हजार 700 रु. की रिजर्व प्राइज की तुलना में 6 करोड़ 42 लाख 33 हजार 700 रुपए की बोली प्राप्त हुई है. एएम ई कोटपूतली के कार्यक्षेत्र के बुचारा पावटा के क्वार्टज एवं फेल्सपार के पांच प्लाटों की 57 लाख 11 हजार 250 रुपए की रिजर्व प्राइज की तुलना में 24 करोड़ 8 लाख 61 हजार 250 रुपए की बोली प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि सभी 62 प्लॉट प्रीमियम दरों पर नीलाम हुए हैं.
ये भी पढ़ें-