Jaipur News: स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे NGO, चार संस्थाओं से हुआ अनुबंध
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक नई पहल शुरू हुई है, आपको बता दें कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. ये काम अब प्रदेश में एनजीओ करेंगे. अभी चार NGO से अनुबंध किया गया है.
Jaipur News: अब स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केटिंग होगी.ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग एनजीओ के माध्यम से मार्केटिंग करेगा.इसके लिए विभाग ने 4 एनजीओ से गैर वित्तीय अनुबंध किया.रणबंका बालाजी ट्रस्ट,इब्तदा,जन शिक्षा-विकास संगठन मंजरी फाउंडेशन राजीविका के उत्पादों की ब्रांडिंग करेंगे.
पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार का कहना है कि इस फैसले से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडेक्ट्स की मार्केटिंग होगी,जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ेगा और महिलाओं की इनकम ज्यादा होगी.स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ब्रांडिंग और मार्केटिंग अब तक नहीं हो पाती थी.
सीमित दायरा होने के कारण ही इस महिलाओं के प्रोडक्ट्स एक दायरे तक ही सीमित रहते थे या फिर जब विभाग का मेला लगता था,तक जाकर अच्छी बिक्री हो पाती थी.लेकिन अब हाथ से बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग और ब्रांडिंग होगी तो डिमांड बढ़ेगी,जिससे महिलाओं की इनकम बढेगी.
विभाग ने इससे पहले मार्केटिंग और ब्रांडिंग का निर्णय नहीं लिया.महिलाएं जिस क्षेत्र से जुड़ी है,उसी क्षेत्र तक वो उत्पाद के लिए बिक्री हो रहा है.पहली बार विभाग ने इस महिलाओं के उत्पादकों के लिए ब्रांडिंग और मार्केटिंग का कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में रोजगार की गारंटी,मिलेगा न्यूनतम मजदूरी का अधिकार