जयपुर: पर्यटन होटल उद्योग क्षेत्र में अब नहीं होगी बिजली कटौती,विश्वेंद्र सिंह के पत्र के बाद विभाग ने लिया एक्शन
जयपुर न्यूज: पर्यटन होटल उद्योग क्षेत्र में अब बिजली कटौती नहीं होगी. विश्वेंद्र सिंह के पत्र के बाद विभाग ने इसको लेकर एक्शन लिया है.जयपुर डिस्कॉम ने होटल उद्योग में बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर: जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. होटल उधोग क्षेत्र में बिजली कटौती की खबर को जी मीडिया ने बताया था.खबर के बाद बिजली विभाग ने पर्यटन होटल उधोग क्षेत्र में अब बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की नाराजगी इस कदर बढ़ गई थी कि विश्वेंद्र सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा देने तक की बात कह डाली थी. इसके बाद बिजली विभाग में हडकम्प मच गया. इसके बाद जयपुर डिस्कॉम एमडी ने संबंधित एसईएस को होटल उधोगों में बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए और कहा कि किसी भी होटल पर बिजली कटौती नहीं करें,चाहे वह आइसोलेशन स्थिति में हो या उधोग फीडर पर स्थित हो.
आदेश जारी बिजली कटौती नहीं
जयपुर डिस्कॉम मुख्य अभियंता ने सभी क्षेत्रिय बिजली विभाग को आदेश जारी किए कि वे किसी भी होटल पर बिजली कटौती नहीं करे. आपको बता दें 12 मई को जयपुर डिस्कॉम ने औधोगिक क्षेत्र के लिए छ:स्लॉट में बिजली कटौती लागू करने के आदेश जारी किए थे.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात,बिजली कटौती नहीं
इस बिजली कटौती से पर्यटन उधोग प्रभावित होने पर होटल उधोग से जुड़े यूनियन के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात कर बिजली कटौती नहीं करने की मांग की थी. इसके बाद पर्यटन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री को बिजली कटौती नहीं करने पर पत्र लिखा था. इसके बाद जी मीडिया द्वारा प्रमुखता खबर को प्रसारित करने के बाद बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी हुए. इसके बाद होटल उधोग क्षेत्र से जुड़े लोगों ने पर्यटन मंत्री और जी मीडिया का धन्यवाद जताया.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर के इन तीन बेटों ने UPSC में पेश की नजीर, सेल्फ स्टडी करके बन गए IAS, लगी ये रैंक..
ये भी पढ़ें- देश की ये 4 छोरियां पड़ी छोरों पर भारी, पास की UPSC 2022 परीक्षा