Jaipur: एसएमएस के मुख्य द्वार पर 28 में दिन भी रहा धरना जारी है राजस्थान नर्सेज संयुक्त समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर 28 वें दिन संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर 28 वें दिन धरना जारी रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरना स्थल पर होगा ध्वजारोहण 


जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया की आज नरसिंह की जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल प्रेरणा से राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज ने धरना स्थल पर नर्सेज ने कैंडल मार्च निकाला और नर्सेज कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सुबह 11 बजे धरना स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश संयोजक प्यारेलाल चौधरी राजेंद्र सिंह राणा ने कहा की सरकार से जल्दी से जल्दी नर्सेज की 11 सूत्री मांगों पर वार्ता आयोजित कराने का आग्रह किया है.


Reporter- SACHIN SHARMA