Jaipur: प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने बड़ा बयान दिया है. माथुर ने कहा कि राजस्थान में मैं सीएम की रेस में शामिल नहीं हूं, लेकिन प्रदेश में सीएम का चेहरा केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर में अपने आवास पर माथुर ने प्रदेश भाजपा में गुटबाजी को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी बड़ी बनी है तो हर एक के मन में कहीं न कहीं आकांक्षा रहती है. कहीं ऐसा दृश्य आएगा, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी जो भी निर्णय करेगी प्रत्येक कार्यकर्ता निर्णय मानकर चलेगा. चुनावी गर्मी बढ़ने के साथ ही ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा, जब लगेगा कि पार्टी में गुटबाजी है. प्रदेश बीजेपी में सीएम चेहरे की उत्सुकता को लेकर माथुर ने कहा कि जनता में उत्सुकता नहीं है. यह आप लोगों के द्वारा बनाया गया एक अनावश्यक विषय है. भाजपा पार्टी का चेहरा कौन होगा यह पार्टी का सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा.


माथुर ने कहा कि हो सकता है वो बिना चेहरे के चुनाव लड़े, हो सकता है चेहरा तय करके चुनाव लड़े. यह अधिकार न मेरे पास या राजस्थान में किसी नेता के पास नहीं है. पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा. माथुर ने कहा कि मैं नौ से दस प्रदेशों का प्रभारी रहा हूं, कई मौके ऐसे आए, जब लगा कि फेस की चर्चा के बीच किसी दूसरे चेहरे को ही बिठा दिया.


मैं खुद सीएम दौड़ में नहीं हूं - माथुर


प्रदेश बीजपी में खुद के सीएम फेस पर ओम माथुर ने कहा कि इस तरह की किसी रेस में मैं नहीं जाता हूं, यह केवल पार्टी का निर्णय है. चालीस साल से प्रदेश में घूम रहा हूं, कहीं नहीं सुना कि मैं पार्टी में सीएम पद का चेहरा हूं. यदि आपको किसी ने बताया तो उसे साधुवाद दीजिए, लेकिन यह निर्णय पार्टी करेगी. कार्यकर्ता उम्मीद करता है, लेकिन कार्यकर्ता को भरोसा है कि पार्टी के निर्णय को मनाना है. उम्मद अपेक्षा कोई भी करे. माथुर ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ का प्रभारी हूं, मुझे वहां की चिंता ज्यादा है. राजस्थान में मेरा नाम कहीं चल रहा, यह मीडिया की उपज है, लेकिन पार्टी यदि प्रदेश में कोई जिम्मेदारी देगा तो उसे स्वीकार करूंगा.


यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद