Jaipur news: जयपुर स्टेशन पर पानी भरने से ट्रेनों पर असर 4 ट्रेनों का संचालन किया गया आंशिक रूप से रद्द 09605, अजमेर-जयपुर ट्रेन फुलेरा में रोकी जयपुर जंक्शन आगमन के लिए की गई रद्द 09606, जयपुर-अजमेर आज आंशिक रद्द जयपुर के बजाय फुलेरा से ट्रेन जा रही अजमेर 12991, उदयपुर-जयपुर आज अजमेर में रोकी आज जयपुर आगमन के लिए रद्द की गई ट्रेन 12992, जयपुर–उदयपुर आज आंशिक रद्द जयपुर के बजाय ट्रेन अजमेर से उदयपुर जाएगी. 

 

तेज बारिश से ट्रेनों का संचालन हो रहा बुरी तरह प्रभावित अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हुई लेट जयपुर से आवागमन में पौने 3 घंटे लेट रही ट्रेन अभी तक अलवर स्टेशन ही पहुंच सकी है ट्रेन जबकि सुबह 11:35 बजे ट्रेन के दिल्ली पहुंचने का समय है.

 

तेज बारिश के चलते गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन 22631 मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस हुई 8 घंटे लेट सुबह 9:05 बजे पहुंचना था जयपुर, शाम 5:15 बजे आएगी 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन हुई 2 घंटे लेट 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर हुई 45 मिनट लेट 19712 भोपाल-जयपुर हुई 3 घंटे लेट 12955 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर हुई 1 घंटे 50 मिनट लेट 19616 कामाख्या-उदयपुर कवि गुरू ट्रेन 2 घंटे 40 मिनट लेट हैं.