Jaipur: राजस्थान में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया हुआ है. मंगलवार को इस अभियान के तहत पूरे राज्य में एक साथ बड़ी रेड करते हुए राजस्थान के 32 जिलों में एक साथ पुलिस ने रेड मारी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मात्र टोंक जिले को छोड़कर सभी जिलों में रेंज आईजी के नेतृत्व में खुद जिला पुलिस एसपी फील्ड में उतरे और करीब 1500 से ज्यादा बदमाशों को हिरासत में लिया. राजस्थान पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने इन सभी कार्रवाइयों को मॉनिटर किया. 


राज्य पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और चोरी की गाड़ियां मिली हैं. 1500 से ज्यादा वांटेड और आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया है . ADG क्राइम दिनेश एमएन ने  बताया कि रेड के दौरान पुलिस अधीक्षक-डीसीपी अपनी पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचे, उनके घर को सर्च किया गया. 


करीब 1500 से ज्यादा आदतन और वांटेड बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा. इस दौरान राज्यों के भी कुछ बदमाश पुलिस के हाथ लगे. जो राजस्थान में फरारी काट रहे थे.हाल ही में राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया था कि वह क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं.


अपराधी के साथ किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.अगर कोई अपराध फरार हो कर सोच रहा है कि वह बच जाएगा तो वह ध्यान में रखे की उसे समय रहते सरेंडर करना चाहिए. नहीं तो अपराधी को निस्तेनाबूद कर दिया जाएगा.राजधानी जयपुर में भी जयपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह से ही विशेष अभियान चलाया , इस दौरान एक हजार बदमाशों को चिन्हित किया गया था और एक हजार ही पुलिसकर्मियों को भी सर्च में लगाया गया था . पुलिस ने हथियार रखने वाले , लूट करने वाले , चेन छीनने वाले जैसे  करीब 400 बदमाशों को मंगलवार शाम तक हिरासत में लिया . 


यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज


यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा


ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा