Jaipur News: हाईवे पर लोग लाखों रुपये की लग्जरी गाड़ी लेकर घूमते हैं. लेकिन टोल प्लाजा पर 100 से 150 रुपये की टोल फीस को बचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आते हैं. इन दिनों टोल प्लाजा पर फर्जी आईडी कार्ड टोल प्रबंधन के लिए सिर दर्द बने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमने वाले वाहन चालक कई बार आंखों में धूल झोंक कर निकल जाते हैं. लेकिन टोल कर्मियों की जांच पड़ताल में कई बार पकड़े भी जाते हैं. जयपुर सीकर हाईवे पर स्थित टाटियावास टोल प्लाजा पर पिछले कई दिनों से फर्जी आईडी कार्ड टोल प्रबंधन के लिए सिर दर्द बने हुए हैं.


प्रतिदिन 10 से 15 इस तरह के फर्जी का आईडी कार्ड के मामले सामने आते हैं . अब तक टोल प्रबंधन 700-800 आईडी कार्ड जप्त भी कर चुका है. लेकिन फिर भी ये मामले रुकते नजर नहीं आ रहे. टोल प्रबंधन की माने तो सबसे ज्यादा पुलिस,सेना, विधायको के फर्जी कार्ड सामने आते है. लेन में बहस होने के कारण से टोल प्लाजा पर पीछे वाहनों की कई बार कतार लग जाती है, जिससे दूसरे वाहन चालक परेशान भी होते हैं .


इतना ही नहीं विवाद बढ़ने पर पुलिस को भी मौके पर आना पड़ता है. यानी पुलिस का भी समय खराब होता है. टाटियावास टोल प्लाजा पर इस तरह का एक मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें एक वाहन चालक विधायक रामनिवास गावड़िया का विधानसभा प्रवेश कार्ड अपनी गाड़ी पर लगाकर टोल फीस नहीं देने के लिए बहस कर रहा था. विवाद बढ़ने पर विधायक से टोल प्रबंधन ने बातचीत की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद चौमूं पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया था.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!