Jaipur News: प्रागपुरा में पौष बाड़ो का हुआ आयोजन, मिली लोगों को राहत
Virat Nagar News: विराटनगर के कस्बा प्रागपुरा के बगीची वाले हनुमान मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया...
Virat Nagar News: विराटनगर के कस्बा प्रागपुरा के बगीची वाले हनुमान मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी सुनील स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान बजरंगबली जी के भोग लगा कर के कन्याओं को सर्वप्रथम प्रसादी ग्रहण करा कर के पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सैकडों श्रदालुओ व भक्तों ने भाग लिया.
इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद और भाजपा नेता ललित गोयल, नगर पालिका पावटा प्रागपुरा के वाइस चेयरमैन अशोक सैनी, साधुराम जाजिम, जयप्रकाश यादव, राजेंद्र स्वामी, पूर्व पंच नरसी यादव, जीएसएस उपाध्यक्ष सुरेश यादव, लोकेश यादव, पूर्व सरपंच एलन स्वामी, पार्षद मनोज यादव, घीसा राम जाट, उमराव जाट, छाजू राम जाट और वरिष्ठ एडवोकेट रामनिवास यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहें.
पोसबड़ा के दौरान भौनावास ग्राम के ठाकुर जी मंदिर में लोहागर्ल पीठाधीश्वर महंत बिहारी दास महाराज के सानिध्य में आयोजित पौष बड़ा महोत्सव में अपने आर्शिवचन में महन्त बिहारी दास महाराज ने कहा कि प्राणी से मांगने में कई मिन्नते करनी पडती है, लेकिन भगवान बिना मांगे प्राणी को बहुत कुछ देता है.
भगवान से बड़ा कोई प्राणी का हित चिन्तक नहीं है. इसलिए हर प्राणी मनुष्य को भगवान की आराधना करनी चाहिए प्राणी मात्र के भगवान का चिंतन करने से ही सभी के कष्ठ दूर हो जाते है. महाराजश्री ने कहा कि इसलिए प्राणी को अपना नाता केवल भगवान से ही जोड कर रखना चाहिए. मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे ठाकुरजी को भेाग अर्पित कर प्रसादी वितरण शुरु हुआ. इस अवसर पर ठाकुरजी का अलौकिक श्रृगार किया गया. इधर, ललाना ग्राम के बाबा रामदेव मंदिर में पौषबडा प्रसादी महोत्सव का आयोजन महन्त श्योरामदास के सानिध्य में आयाजित हुआ. इस अवसर पर लोक गीत गायक इ्रन्द्राज मासी एण्ड पार्टी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!