Jaipur News : बगरू कस्बे की नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान विरोध, किया प्रदर्शन
Jaipur News : राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में नगर पालिका मंडल के सभागार में आज आयोजित बोर्ड बैठक में जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि कस्बे के विकास पर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 26 की महिलाएं और पुरुष नगर पालिका के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए.
Jaipur: राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में नगर पालिका मंडल के सभागार में आज आयोजित बोर्ड बैठक में जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि कस्बे के विकास पर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान कस्बे के वार्ड नंबर 26 की महिलाएं और पुरुष नगर पालिका के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था की पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा ने बीती रात उनकी कॉलोनी में डाली जा रही .पेयजल पाइप लाइन का काम बिना किसी कारण रुकवा दिया और जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसकी सूचना पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.
प्रदर्शनकारियों का आरोप निराधार- पालिकाध्यक्ष
वहीं, पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के सभी आरोप निराधार है, गाली गलौज या अभद्रता करने जैसी कोई बात नही हुई, उन्होंने कहा कि कल रात को वार्ड नंबर 26 में नगर पालिका की बिना अनुमति के सड़क तोड़कर पाइप लाइन डाली जा रही थी जिसे मौके पर जाकर रुकवाया गया था. नगर पालिका में ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें...