Jaipur news: सवाई मानसिंह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में मरीजों में फैले संक्रमण के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह अस्पताल का दौरा करने पहुंची जहां नेत्र रोग विभाग में हालात का जायजा लिया और संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. दरअसल पिछले सप्ताह सवाई मानसिंह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में तकरीबन 74 मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे इस दौरान 18 मरीजों को ऑपरेशन के बाद आंखों में परेशानी का सामना करना पड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब इन मरीजों की जांच की गई तो मरीजों में स्यूडोमोनास संक्रमण पाया गया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एसीएस ने पूरे मामले की जानकारी ली और मंगलवार को नेत्र रोग विभाग में हालातों का जायजा लेने पहुंची. इससे पहले सोमवार को एसीएस ने इस पूरे मामले को लेकर फीडबैक लिया और पूरी जानकारी CMO तक पहुंचाई. अस्पताल के नेत्र विभाग के दौरे के बाद ACS शुभ्रा सिंह ने कहा की मरीजों में जो संक्रमण पाया गया है अस्पताल के स्तर पर नहीं फैला है


संक्रमण की जांच को लेकर ऑपरेशन थिएटर और वार्ड के कुछ सैंपल माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए थे और सैंपल में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कुछ और सैंपल एकत्रित किए गए हैं और जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए हैं. एसीएस ने कहा कि फिलहाल नेत्र रोग विभाग मैं सभी प्रकार के ऑपरेशंस को डाल दिया गया है और उल्टी बंद होने के चलते मरीजों को रेफरल करने का विचार बनाया जा रहा है हालांकि अभी भी कल्चर रिपोर्ट का इंतजार है और जैसे ही कल्चर  रिपोर्ट प्राप्त होगी उसके बाद नेत्र रोग विभाग के अंदर ऑपरेशन को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़े-  बारां के अटरू में एक पिता डेढ़ साल से अपनी नाबालिग बेटी का कर रहा था रेप