Jaipur news: आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रत्याशी रफीक खान आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करा. रफीक खान के साथ उनके समर्थक बड़ी संख्या में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. रफीक खान ने बताया कि बीजेपी इस बार भी घबरा गई है. जिसके चलते आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. जिसे वह पार्टी का सिंबल देकर के चुनाव लड़ा सके. खान ने कहा कि एक बार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में रिपीट होने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में इतिहास भी रचने जा रही है.


बड़ा दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रफीक खान ने कहा कि इस बार अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाया है. महिला, युवा, बुजुर्ग सहित सभी प्रदेशवासियों को अशोक गहलोत सरकार ने राहत कैंप लगाकर राहत प्रदान की है. पिछले 5 साल भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी विधायकों को उकसाने का काम करा है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है.


इसे भी पढ़ें: मुहूर्त के वजह से BJP नेता ने लगाई दौड़, बीच रैली छोड़ किया नामांकन


भाजपा पर बोला हमला


रफीक खान ने कहा कि पिछले 70 सालों में इतने विकास कार्य नहीं हुए जितने पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने करके दिखाएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग को प्रहार देने का काम किया है. इसी राहत और विकास कार्यों के दम पर कांग्रेस एक बार फिर जनता के सामने है जनता भी विकास को ही चुनकर वोट देने का मन बनाया है. इससे भाजपा डरी हुई है और आमजन में झूठ फरेब फैलाने का काम कर रही है. 


इसे भी पढ़ें:  देर रात कांग्रेस की छठी सूची जारी! गहलोत के करीबी महेश जोशी का कटा टिकट