Jaipur News: रक्षाबंधन के दिन राहत भरी खबर, `लाइफलाइन` बीसलपुर बांध में अगली गर्मी तक के लिए पानी का बंदोबस्त, जुलाई तक टेंशन खत्म!
Jaipur News: रक्षाबंधन के दिन राहत भरी खबर सामने आई है, `लाइफलाइन` बीसलपुर बांध में अगली गर्मी तक के लिए पानी का बंदोबस्त हो गया है यानी ऐसा कहा जा सकता है कि अब जुलाई तक पानी की टेंशन खत्म हो गई है.
Jaipur News: जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अबकी बार फिर से ओवरफ्लो हो सकता है. कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है. उम्मीद है अबकि बार मानसून की बारिश की वजह से सातवीं बार बीसलपुर बांध फिर से मुस्कुराएगा.
लाइफलाइन का जल स्तर-
बनास नदी पर बने उम्मीदों के बीसलपुर बांध पर पानी की अच्छी आवक हो रही है. जयपुर समेत टोंक,दौसा और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर अबके मानसून चादर चल सकती है. फिलहाल बीसलपुर बांध का जलस्तर 62 प्रतिशत तक पहुंच गया है. बांध में 313.29 आरएल मीटर तक पानी की मात्रा दर्ज की गई है. सबसे खास बात ये है कि अगली गर्मी के तक के लिए लाइफलाइन में पानी का बदोबस्त हो गया है. अब तक बीसलपुर बांध में जुलाई तक के पानी का स्टोरेज हो गया है.
कब-कब ओवरफ्लो हुआ बांध,कितना पानी छोड़ा
बीसलपुर बांध से 2004 में पहली बार गेट खोले गए. जब 26 टीएमसी पानी छोड़ा गया था.दूसरी बार 2006 में 43 टीएमसी. तीसरी बार 2014 में 11 टीएमसी. चौथी बार 2016 में 135 टीएमसी और पांचवी बार 2019 में 93 टीएमसी पानी छोड़ा गया था. छठी बार 2022 में पहली बार हुआ था जब बांध के सभी 18 गेट खोले गए.
21 शहर,3310 गांवों की प्यास बुझा रहा बीसलपुर
जयपुर,अजमेर,टोंक और दौसा जिले के 14 कस्बे और 3310 गांवों की प्यास बीसलपुर बांध अकेला बुझा रहा है,इसलिए बीसलपुर को इन जिलों की लाइफ लाइन कहा जाता है.उम्मीद है अबकी बार लाइफ लाइन बीसलपुर फिर से मुस्कुराएगा.
बीसलपुर प्रोजेक्ट के पानी का लेखा-जोखा-
प्रोजेक्ट...... सप्लाई
TM 1 सांभर............ 61.34MLD
TM 2 चाकसू......... 57.61 MLD
जयपुर..................... 535 MLD
बगरू ..................... 1.1 MLD
टोंक-उनियारा........... 63.65 MLD
अजमेर.................... 333 MLD
बीसलपुर डैम का लेखा-जोखा
बीसलपुर बांध की ऊंचाई 315.50 आरएल मीटर है,जिसकी भराव क्षमता 38.7 टीएमसी है.जलदाय विभाग को जनता की प्यास बुझाने के लिए 16.20 टीएमसी पानी मिलता है.इसके अलावा 80 हेक्टेयर सिंचाई के लिए किसानों को 8 टीएमसी पानी उपलब्ध करवाया जाता है.बाकी पानी वाष्पीकरण के कारण उड़ जाता है.बीसलपुर से सबसे ज्यादा जयपुर को 500 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है,उसके बाद अजमेर को 320 एमएलडी,दूदू प्रोजेक्ट के जरिए 56 एमएलडी,टोंक-उनियारा के लिए 52 एमएलडी पानी की रोजाना सप्लाई की जा रही है.रोजाना करीब 1000 mld पानी की सप्लाई की जा रही है.