Jaipur News: जयपुर में छह सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान सेवा परिषद 2 अगस्त को राजस्व मंत्री के आवास का घेराव करेगी.17 अप्रैल को राज्य सरकार से समझौता हो गया, लेकिन अभी तक आदेश नहीं निकाले गए हैं.राजस्व सेवा परिषद ने सरकार पर लिखित समझौता कर मांगों का निराकरण नहीं का आरोप लगाया है.अब परिषद 2 अगस्त को जयपुर में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के आवास का घेराव करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तहसीलदार सेवा परिषद के अध्यक्ष विमलेंद्र राणावत,कानूनगों संघ के अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह चौहान और पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र कविया ने संयुक्त रूप से बताया कि सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर लगाने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करने,वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन करने,पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक,नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन कर नए पद सृजित करने,नायब तहसीलदार का शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करने आदि मांगों को लेकर सरकार से लिखित में समझौता हो गया.


तीन माह का समय बीतने के बाद भी एक भी मांग के संबंध में सरकार ने अभी तक आदेश नही किए हैं, जिससे पटवारी,भू अभिलेख निरीक्षक,नायब तहसीलदार,तहसीलदारों में नाराजगी हैं.जबकि राजस्व सेवा परिषद का प्रत्येक सदस्य महंगाई राहत कैंप,प्रशासन गांवों के संग अभियान में कार्य करने में जुटा हुआ हैं.अब परिषद की ओर से राजस्व मंत्री का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 50 साल के बाद मंगल, शुक्र और बुध साथ, इन राशियों की तरक्की करेगी आश्चर्यचकित