Jaipur News: राज्य सरकार दिसंबर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रही है। इसे लेकर अलग-अलग विभागों में तैयारियां जारी हैं. आज कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक में भी इसे लेकर चर्चा हुई. कृषि विपणन निदेशक राजेश चौहान ने पंत कृषि भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान विभाग की कार्य योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई. राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर राजेश चौहान ने कहा कि सभी विभागीय इस तरह का प्रयास करें कि इस समिट में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर आएं.


इसके लिए फील्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, मंडी सचिवों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. 24 अक्टूबर को विभाग द्वारा राइजिंग राजस्थान की एक प्री समिट मीट भी आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 500 लोग शामिल होंगे.


इस प्री समिट मीट में प्रगतिशील किसान, डेयरी उद्योग, फूड प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े व्यक्ति शामिल होंगे. इस दौरान कृषि, उद्यानिकी और कृषि विपणन के अलग-अलग सेशन में इन्वेस्टर्स के साथ चर्चा की जाएगी.