Jaipur News: राजस्थान में जयपुर के वैशाली नगर में नगर निगम के कर्मचारियों और एक व्यापारी के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इस घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान को 7 दिन के लिए सीज कर दिया. झोटवाड़ा जोन के उपायुक्त कमलेश मीणा ने बताया कि वैशाली नगर में अमर जैन हॉस्पिटल के पास एक मोबाइल वैन पर एक व्यापारी नॉनवेज बनाकर बेच रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jaipur: 100 दिनों की उपलब्धियों पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से प्रेस वार्ता



जिसकी शिकायत स्थानीय सोसायटी के लोगों और पार्षद ने की. इस पर जब मोबाइल वैन संचालक को समझाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी वहां गए, तो मोबाइल वैन संचालक और कर्मचारियों के बीच गाली-गलौच और धक्का-मुक्की हो गई. इससे गुस्साए मोबाइल वैन संचालक ने कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. 


 



उपायुक्त ने बताया कि इस घटना की सूचना पर वे खुद मौके पर पहुंचे और मोबाइल वैन संचालक के मैन ब्रांच पर गए. आम्रपाली स्थित गणेशम टॉवर में स्थित ऑन द वे रेस्टोरेंट दुकान पर गंदगी दिखने के बाद उसे 7 दिन के लिए सील किया. 


 



उपायुक्त ने बताया कि इस ब्रांच से ये रेस्टोरेंट संचालक 4-5 मोबाइल वैन और रेहड़ी लगाकर अलग-अलग बिरयानी, नॉनवेज समेत दूसरी चीजे बेचने का काम करता है. इस दुकान के अलावा इसी के पास स्थित एक अन्य रेस्टोरेंट को भी सील किया. जहां दाल-बाटी समेत अन्य चीजें बनाई जाती हैं. यहां भी गंदगी मिलने और अतिक्रमण करने के कारण 7 दिन के लिए दुकान को सील किया.