Jaipur News:शाहपुरा पुलिस को पाइप चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jaipur News: शाहपुरा थाना पुलिस को जलदाय विभाग की ओर से डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा के पास 6 मार्च को 42 पाइप थे लेकिन 8 मार्च को 23 पाइप गायब मिले थे.
Jaipur News: शाहपुरा थाना पुलिस को जलदाय विभाग ( Water Department) की ओर से डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी उस्मान व कल्याण सिंह उत्तरप्रदेश, रामवीर शर्मा मध्यप्रदेश तथा धर्मेंद्र यादव बिहार इलाके का रहने वाला है.पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर चोरी का सामान बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि नागौर के रेवासा दलेलपुर निवासी ठेकेदार मुकेश कुमार जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है और उसने बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से शाहपुरा में जलदाय विभाग की ओर से शहरी जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने का टेंडर लिया था.टेंडर के तहत बिशनगढ़ से शाहपुरा तक पाइप लाइन डाली जा रही थी.शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा के पास 6 मार्च को 42 पाइप थे लेकिन 8 मार्च को 23 पाइप गायब मिले.आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: मुख्यमंत्री से मिला विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल, जनकल्याणी कामों के लिए सीएम को किया धन्यवाद
मामला दर्ज होने के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोहरलाल के नेतृत्व में एएसआई भोलाराम, हैड कांस्टेबल निहालसिंह, कांस्टेबल हरलाल, सूरजमल, हितेश व राकेश की टीम गठित की गई.गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों व आसूचना तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के पाइप बरामद कर वारदात के प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जवाब किया तलब, अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण को ही पात्र मानने पर मांगा जवाब
Reporter- Amit Yadav