Jaipur News: गर्मी में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के छुट्टी निरस्त, जानें वजह
Jaipur News: राजस्थान में गर्मी के बीच पानी की निर्बाध आपूर्ति करने और पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. साथ ही मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
Jaipur News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने वर्तमान में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबन्धन हेतु सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए है.
साथ ही बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे. यदि कोई अधिकारी एवं कार्मिक 3 दिवस से अधिक छुट्टी पर है तो उसे निरस्त किया जाएगा. जिले के अधिकारियों एवं कार्मिकों को आगामी आदेशों तक ग्रीष्मकाल में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. लेकिन अति आवश्यक होने पर जिले का अधीक्षण अभियंता अधिकतम 3 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे. इसकी सूचना मुख्यालय को देनी होगी. अपरिहार्य परिस्थितियों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता का अवकाश शासन सचिव स्तर से स्वीकृत किया जाएगा.
शासन सचिव ने बताया कि पीक लोड की स्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर डेडिकेटेड फीडर एवं पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति लाईनों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखेंगे. इससे विद्युत ट्रिपिंग, फाल्ट आदि के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो सके. जिन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के दौरान डायरेक्ट बूस्टर लगाने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता में समस्या आ रही है. ऐसे क्षेत्रों में विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के सहयोग से पेयजल आपूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बंद करवाए जाने कि विकल्प अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें.
शासन सचिव ने बताया कि गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 0141-2222585 है. इसी प्रकार जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गए है, जो सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कार्यशील रहेंगे.
इसके लिए उनकी नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी. आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इन कंट्रोल रूम नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Weather : राजस्थान में बरसेगा गर्मी का कहर, 5 संभागों में 25 मई तक रेड अलर्ट जारी
यह भी पढ़ेंः यूट्यूब वीडियो देखकर युवक बना शातिर चेन स्नैचर, पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनाए..