Jaipur News: मौसम में आ रहे बदलाव के साथ ही एसएमएस अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी लोगों की लंबे समय तक खांसी ठीक नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही सर्दी, जुकाम, गले की खराश के मामले भी एसएमएस में बढ़ते जा रहे हैं. एसएमएस अस्पताल की धनवंतरी ओपीडी में जितने मरीज दिखाने पहुंच रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम से ग्रस्त हैं. एसएमएस हॉस्पिटल में हर रोज 8 हजार से ज्यादा मरीज ओपीडी में दिखाने आ रहे है. इसमें 30 फीसदी से मरीज खांसी-बुखार वाले है, जबकि 70 फीसदी मरीज दिल, शुगर, पेट या दूसरी अन्य बीमारी के इलाज के लिए हॉस्पिटल आ रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज खांसी से परेशान लोग 
राजस्थान में लोग मौसमी बीमारियों के साथ रहस्यमयी खांसी की चपेट में आने शुरू हो गए. बुखार, जुकाम, गले में खराश की चपेट में आए मरीजों को बुखार-जुकाम ठीक होने के बाद भी तेज खांसी हो रही है. ये खांसी 15 से 20 दिनों के अंतराल में मुश्किल से ठीक हो रही है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में उनके पास जितने भी बुखार-गले में खराश की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे है, उनमें से
ज्यादातर में ऐसा देखने को मिल रहा है. 


मरीजों की संख्या में और हो सकता है इजाफा 
इसके साथ ही अस्पताल में आए मरीजों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार है. वहीं एक मरीज ने बताया कि बुखार के साथ खांसी भी है. पिछले दस पंद्रह दिन से खांसी भी हो रही है जो ठीक नहीं हो रही है, जिसके कारण परेशानी रहती है. उन्होंने कहा कि ये परिवार के ज्यादातर सदस्यों में हो रही है. इसके साथ ही अन्य मरीजों ने कहा कि अभी दो तीन दिन से बुखार है जो दवा से भी ठीक नहीं हो रहा है. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार जैसे-जैसे अब दिन गर्म होने लगेंगे वैसे-वैसे खांसी-बुखार-जुकाम के मरीजों की संख्या में ज्यादा इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि अभी इन मरीजों को एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रही, क्योंकि उनके लंग्स में भी ज्यादा बड़ा कोई इंफेक्शन डिटेक्ट नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनको एडमिट किया जा सके. 


ये भी पढ़ें- महिला ने कोर्ट में दिया गलत बयान,न्यायाधीश ने दिया आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश