Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में रविवार को हुए दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट में से 100 से अधिक मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. शो खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में फैंस सांगानेर सदर थाने पहुंचे और मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए उनमें ज्यादातर दिल्ली और पंजाब के रहने वाले लोग शामिल हैं. ऐसे में मोबाइल के दस्तावेज पास नहीं होने के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी. कुछ लोगों ने शो के दौरान मोबाइल चुराने वाले गिरोह से जुड़े हुए कुछ लोगों को पड़कर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को सौंप दिया.



ऐसे संदिग्ध लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, दिलजीत के दिल्ली में हुए कॉन्सर्ट में भी इसी तरह से सैकड़ो मोबाइल चोरी हुए थे तो ऐसे में जयपुर पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क करके उस गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.



सांगानेर सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे फैंस ने दिलजीत से भी मदद की गुहार लगाई. वहीं, शो के अंदर और बाहर से लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं, तो ऐसे में यह बात भी कही जा रही है कि मोबाइल चुराने वाले गिरोह के सदस्य टिकट खरीद कर शो में घुसे और वारदात को अंजाम दिया.



पुलिस ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तमाम मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया है. वहीं, सभा स्थल पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों के तैनात होने के बावजूद इस तरह से मोबाइल चोरी की वारदातों के होने पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है.