Jaipur news: राजस्थान राजधानी जयपुर में वाहन चोरों की हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और रोजाना दर्जनों दुपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं. वाहन चोर अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित अरावली एनक्लेव अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक बाइक को चोर महज कुछ सेकंड में चुरा कर ले गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक चुरा कर ले गया चोर
चोर की तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी की वारदात को लेकर संजय सिंह ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. संजय ने जनवरी माह में ही नई बाइक ली थी जिसे चोर चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश करना शुरू किया है.



जयपुर की और खबरें पढ़ें......


बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने सुरक्षा मांगी


बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने डीजीपी यूआर साहू को पत्र सौंपकर सुरक्षा देने की मांग की है. विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि में सरकार को 2 साल से पत्राचार कर रहा हूं. पहले मेरे भाई की हत्या कर दी गई. अब मुझे और छोटे भाई नेपू न्यांगली को गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिल रही है. मैंने अभी डीजी से व्यक्तिगत मिलकर सुरक्षा की मांग की है. कहा कि किसी दिन गैंगस्टर मार भी सकते हैं.


मैंने इसको लेकर राजेंद्र राठौड़ से भी बात की है कि आपकी सरकार है. सुरक्षा देने का काम किया जाए. हम मर जाएंगे लेकिन जनता के मुद्दों को लेकर लड़ते रहेंगे. हम जनता की आवाज उठाना बंद नहीं कर सकते. हर नागरिक को सुरक्षा देने का काम सरकार का है.



यह भी पढ़ें:गांधी पार्क में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, बैंक खातों को फ्रीज करने पर जताया विरोध


यह भी पढ़ें:आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली अंतिम सांस,जैन मंदिर में विनयांजलि सभा का हुआ आयोजन