Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक मामा ने अपनी विधवा भांजी की हत्या कर दी. वहीं, इसके बाद खुद ने मफलर से गला घोंटकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने दरवाजा तोड़कर उसको बचा लिया. सूचना मिलने पर यहां पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और घटना की पूरी जानकारी जुटाई. अब तक घटना की वजह का पता नहीं चला है. 
 
रोंगट खड़े कर देने वाली यह घटना जयपुर के मालवीय नगर के सेक्टर 8 में सोमवार रात को घटी. पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद से ही वह अपने 3 साल के बेटे, माता-पिता और छोटे भाई के साथ एक कमरा लेकर रह रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, सोमवार की रात जब  मृतका के माता-पिता घर वापस आए, तो उनको उनकी बेटी कमरे में नहीं दिखी. उन्होंने बताया कि शाम को 7 बजे उनकी मृतका से आखिरी बार बात हुई थी. उसका फोन भी नहीं लग रहा था. इसी के चलते उसकी तलाश की गई. वहीं, कुछ भी पता नहीं चलने पर पड़ोसी में रहने वाले विजय मीणा का कमरे का दरवााजा  खटखटाया, लेकिन उसने गेट नहीं खोला. 


बेटी बेहोश पड़ी दिखाई दी 
वहीं, कमरे की खिड़की से देखा तो उनकी बेटी बेहोश पड़ी दिखाई दी. वहीं, मकान की गेट की कुंडी तोड़कर अंदर गए और बेटी को संभाला, लेकिन उस वक्त तक चांदनी की मौत हो चुकी थी. वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मृतका एक शोरुम में सेल्समेन थी और उसका मामा एक हॉस्पिटल में काम करता है. वहीं, मृतका के माता-पिता भी प्राइवेट जॉब करते हैं. 


विजय मीणा ने नहीं खोला गेट 
जांच में पता चला कि मृतका की सगी चाची के भाई विजय मीणा भी उसके पास ही किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था. वहीं, 15 दिन पहले ही मृतका का आरोपी विजय मीणा से कमरे को खाली करने को लेकर झगड़ा हो गया था. वहीं, आरोपी मीणा से मृतका और उसके परिजनों ने बात करनी बंद कर दी थी. इसी के कारण मृतका के गायब होने पर विजय मीणा ने दरवाजा नहीं खोला, तभी गेट तोड़ा गया. 


तार से घोंटा गला! 
जानकारी के मुताबिक, कमरे में एक हेयर ट्रिमर मशीन मिली. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार का रात को आरोपी विजय मीणा ने मशीन का तार तोड़कर मृतका की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना की जांच जारी है.