Jaipur news:  विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार और मोमेंटोज़ की प्रदर्शनी का अवलोकन करने बेशनाल गैलरी ऑफ़ मॉर्डन आर्ट में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुँचे . विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी को मिले मेमेंटोज़ का 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑक्शन किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिन्हों की प्रदर्शनी को देखने के लिए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार शाम नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में पहुँचे.  इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के लिए प्रख्यात कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बने सैंड आर्ट का उद्घाटन भी किया.


केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस पिछले दस ग्यारह साल से देश सेवा पखवाड़े के रूम में मनाता रहा है. सभी स्वयं सेवी संस्थाएँ और एनजीओ काफ़ी सेवाभाव और सामाजिक सरोकार के कार्य और आयोजन करते हैं. इसी कड़ी में संस्कृति मंत्रालय भी कई सारे आयोजन करता है. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम को मिलने वाले उपहार और मोमेंटो का ऑक्शन किया जा रहा है.


इस ऑक्शन में प्राप्त होने वाले पैसे का उपयोग गंगा नदी को साफ़ करने के लिए नेशनल गंगा फंड में जमा कर किया जाएगा. क़रीब 100 प्रतीक चिन्ह का नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में डिस्प्ले हुआ है. कुल 602 वस्तुओ को ऑक्शन के लिए रखा गया है. बेस प्राइस लगभग डेढ़ करोड़ की है. सर्वाधिक मूल्य वाली वस्तु 8 लाख रुपए की है. 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!