जयपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह पहुंचे शाहपुरा,साधु संतों से लिया राजस्थान विजय का आशीर्वाद
जयपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शाहपुरा पहुंचें. इस दौरान त्रिवेणीधाम पहुंचकर नवनिर्मित जल सरोवर के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही साधू संतों से आशीर्वाद लेकर राजस्थान विजय की कामना की.
जयपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शाहपुरा पहुंचे.यहां उन्होंने त्रिवेणीधाम पहुंचकर नवनिर्मित जल सरोवर के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की. मंत्री गजेंद्र सिंह ने मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर धूणे के परिक्रमा लगाई.उन्होंने साधु संतों से आशीर्वाद लिया. मंत्री ने राम रिछपाल दास महाराज के सानिध्य में जल सरोवर की विधिवत पूजा-अर्चना कर सरोवर में गंगाजल प्रवाहित किया.
50 हज़ार सरोवरों का निर्माण
इस मौके पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत मे सनातन संस्कृति व संत परम्परा अक्षुण है. पहले पवित्र गंगा प्रदूषित हो रही थी लेकिन मोदी सरकार ने गंगा के निर्मलीकरण के लिए 30 हज़ार करोड़ की योजना बनाकर गंगा नदी को निर्मल करने का कार्य किया है. आज देश मे जल संवर्द्धन सबसे बड़ी चुनोती है. जल संवर्द्धन के क्षेत्र में मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है. 50 हज़ार सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है 50 हज़ार और बनेंगे.
हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य
2024 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल एक जगह सुलह हो रही थी तो दूसरी ओर सुलह में कलह हो रही थी. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व संत मौजूद रहे.
Reporter- Arun Vaishnav