Jaipur News: कृषि मंडी के एक गौदाम में नकली सरसों की बोरियां रखी होने की सूचना पर देर शाम को स्थानीय लोग ओर भाजपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे. मंडी के अधिकारियों की नींद टूटी. संयुक्त निदेशक महिपाल सिंह ने मामले को गम्भीर मानकर कार्यवाहक मंडी सचिव कृतिका गौड़ को मौके पर भेजा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कृतिका गौड़ में बताया कि फिलहाल सरसों के मालिक के बारे में पता किया जा रहा हैं. गौदाम को फिलहाल सीज कर दिया गया है।उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौदाम क्रय विक्रय समिति का बताया जा रहा है. फिलहाल जांच की जा रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौदाम में रखी सरसों नकली है, जो आसानी से पानी मे घुल जाती है. 


लोगों ने सरसो की जांच करवाने की मांग की है. मंडी सचिव राज कंवर पिछले 11 दिन से अवकाश पर बताई जा रही है. इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं है. अब सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर गौदाम में रखी 100 से सरसो की बोरियों का मालिक कौन है.