Jaipur news: सावन के पहले सोमवार को ही इंद्रदेव जमकर बरसे और चौमूं उपखंड इलाके में सुबह से हो रही तेज बारिश दोपहर तक जारी रही जिससे इलाके की सड़कों और खेतों में लबालब पानी भर गया, चौमूं के रेनवाल रोड तेजाजी व पाच्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास में भी बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पाच्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास में एक निजी स्कूल गाड़ी खराब हो गई इस गाड़ी में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे. और करीब 20 मिनट तक गाड़ी में सवार बच्चे रेलवे अंडरपास में फंसे रहे. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से अंडरपास में फंसे बच्चों को निकाला गया तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली. इधर चौमूं-खेजरोली सड़क मार्ग के निवाणा नदी में पानी उफान पर आ गया.


जिससे कई गांव का चौमूं से संपर्क टूट गया जिससे लोगों की आवाजाही बंद हो गया ,जिससे खेजरोली, बिलांदरपुर, करीरी आदि गांवों का चौमूं से संपर्क टूट गया है इधर चौमूं शहर के थाना मोड़ चौराहे व जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर व चौमूं पुलिस थाने में भी बरसात का पानी भर गया गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल में पानी भर गया तो शहर की सडको के हाल भी खराब हो गए नगर पालिका की भी पोल खुलकर सामने गई.


यह भी पढ़े- अतिगंड योग में आज सावन का पहला सोमवार, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल