Jaipur : राजस्थान हाईकोर्ट ने जल जीवन मिशन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए गए करीब नौ सौ करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जांच एजेन्सी ने अब तक क्या जांच की है, एसके बारे में जवाब मांगा है. अदालत ने केन्द्र के एएसजी और राज्य सरकार के अधिवक्ता को इस संबध में दो सप्ताह में शपथ पत्र पेश करने को कहा है. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जनहित याचिका में अधिवक्ता पीसी भंडारी ने अदालत को बताया कि श्रीगणपति ट्यूबवेल और श्रीश्याम कृपा ट्यूबवेल कम्पनी ने भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र पेश कर जल जीवन मिशन में करीब 900 करोड रुपए के टेंडर का भुगतान ले लिया. वहीं, बाद में प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. इस पर इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी गई, लेकिन राज्य सरकार ने मामले में कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की. याचिकाकर्ता संस्था की ओर से पुलिस और एसीबी को कई बार लिखित में शिकायत कर कार्रवाई का आग्रह किया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. 


इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार के एएसजी आरडी रस्तोगी अदालत में पेश हुए. अदालत के पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बडा घोटाला है और इसमें राज्य सरकार के अफसर शामिल हो सकते हैं. प्रकरण में ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पर अदालत ने केन्द्र और राज्य सरकार से प्रकरण में अब तक की गई जांच की जानकारी पेश करने को कहा है.