Jaipur News: महिलाओं व बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा आज कस्बे के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से रूबरू हुए. 

 

थानाधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं और स्टाफ को सामाजिक जीवन में बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में सजग रहने की सलाह दी और ऐसे मामलों से कैसे निपटा जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी. साथ मोबाइल का सही तरीके से उपयोग करते हुए साइबर अपराधों से बचने के तरीके भी बताए. थानाधिकारी ने बालिकाओं को आश्वस्त किया कि वे उन्हें पहले अपना अभिभावक समझे. 

 

बाद में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कोई बालिका या महिला किसी असामाजिक तत्व या अपराधी के चंगुल में फंस जाए, तो निश्चिंत होकर पुलिस को इसकी जानकारी दे. पुलिस पीड़ित की हर संभव मदद कर राहत प्रदान करेगी और अपराधी को उचित सजा दिलाई जाएगी. थानाधिकारी ने बालिकाओं को निर्भया स्क्वॉड, पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस के आपातकालीन मोबाइल नंबर की भी जानकारी दी और सूचना देने की प्रक्रिया समझाई. 

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!