Jaipur: नगर निगम ग्रेटर की ओर से मानसून सत्र में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज जगतपुरा जोन के वार्ड 124 में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अशोक का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया.  डॉ. सौम्या ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं इसलिये मानसून के दौरान हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं. उन्होने कहा कि 28 जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम को जोनवार प्रारंभ किया गया है जो कि 9 अगस्त तक चलाया जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके तहत निगम ग्रेटर क्षेत्र में 75 हजार वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.  इसके साथ ही हर वार्ड में विकास समितियों को भी पौधे वितरित किये जा रहे हैं. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जगतपुरा जोन के वार्ड 124 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत महापौर सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई. इस दौरान सौम्या ने आमजन को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील भी की. 


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें