Jaipur: RHC ने VDO के खाली पदों से रोक हटाई, 6500 पदों पर अब हो सकेगी भर्ती
राजस्थान हाइकोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी के खाली पदों पर स्थानीय ग्राम पंचायत के एलडीसी को कार्य व्यवस्था के नाम पर लिंक ऑफिसर लगाने पर 29 जून को लगाई गई रोक को हटा लिया है. अदालत ने कहा कि राज्य सरकार का 6 मई 2022 का आदेश ना तो एलडीसी को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति का है
Jaipur: राजस्थान हाइकोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी के खाली पदों पर स्थानीय ग्राम पंचायत के एलडीसी को कार्य व्यवस्था के नाम पर लिंक ऑफिसर लगाने पर 29 जून को लगाई गई रोक को हटा लिया है. अदालत ने कहा कि राज्य सरकार का 6 मई 2022 का आदेश ना तो एलडीसी को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति का है और ना एलडीसी को ग्राम विकास अधिकारी के खाली पदों पर समाहित करने का है.
ग्राम विकास अधिकारी के खाली 5000 पदों पर राज्य सरकार भर्ती कर रही है. ऐसे में ग्राम सेवक के खाली पदों पर एलडीसी को लिंक ऑफिसर नियुक्त करने पर लगाई रोक हटाना सही होगा. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश पंचायत राज विभाग की स्टे हटाने की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया.
अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि 11400 ग्राम पंचायतों में से 6500 में ग्राम विकास अधिकारी हैं और करीब 5000 ग्राम पंचायतों में पद खाली हैं. राज्य सरकार ने 8 मार्च 2022 की कैबिनेट मीमो के आधार पर जहां ग्राम विकास अधिकारी नहीं है, वहां का चार्ज दूसरे ग्राम विकास अधिकारी को देने की व्यवस्था की है.
इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी का पद फिर भी खाली है तो स्थानीय एलडीसी को ही कार्य व्यवस्था के नाम पर लिंक ऑफिसर बनाने का प्रावधान किया और इस संबंध में 6 मई 2022 को आदेश जारी किया. इसे राजस्थान ग्राम सेवक संघ ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्राम विकास अधिकारी के खाली पदों पर एलडीसी को नियुक्त करने जा रही है. इसलिए 8 मार्च व 6 मई के आदेशों पर रोक लगाई जाए. जिस पर अदालत ने 29 जून 2022 को 8 मार्च व 6 मई वाले आदेशों की क्रियान्विति पर रोक लगा दी थी.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
Reporter: Mahesh Pareek