Jaipur News: जयपुर ग्रामीण के उपखंड कार्यालय के पास अवैध डामर प्लांट संचालित किया जा रहा है, जिसे हटाने के लिए तहसीदार ने दो माह पहले पुलिस जाप्ता मांगा था. लेकिन रसूखदार लोगों के दबाव में माधोराजपुरा एसडीएम कोई कार्रवाई नहीं कर पाए. यह मामला दो माह से लंबित है और बीडीओ से लेकर कलेक्टर तक सभी अधिकारी इस मामले में लीपापोती कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल 


माधोराजपुरा में अवैध डामर प्लांट को हटाने में जिला प्रशासन की असमर्थता के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ग्रामीणों का दावा है कि यह प्लांट पिछले एक साल से चारागाह भूमि पर धड़ल्ले से चल रहा है, जो कि अवैध है. डामर प्लांट लगाने के लिए आवश्यक पर्यावरण और अन्य विभागों से अनुमति भी नहीं ली गई है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: धड़ाम से गिरा राजस्थान का पारा, कंपकपाती सर्दी से ठिठुरे जयपुर-उदयपुर समेत कई शहरों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट 


इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही और असमर्थता को देखते हुए, यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों इस अवैध प्लांट को हटाने में इतनी देरी हो रही है. क्या यह प्रशासन की विफलता है या फिर कुछ और? ²इस पूरे मामले में जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध डामर प्लांट को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. साथ ही, यह भी देखना होगा कि भविष्य में ऐसे अवैध प्लांटों को चलाने से रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल 


अवैध डामर प्लांट को हटाने के बजाय जिला प्रशासन का बैकफुट पर आना कई सवाल उठाता है. यह मामला दो माह से सियासी सुर्खियों में है, लेकिन जिम्मेदार अफसर इसे उच्च लेवल का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं. पंचायत ने भी अवैध डामर प्लांट से हो रहे प्रदूषण को लेकर विरोध जताया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर अवैध डामर प्लांट को बचाने के पीछे क्या है खेल? क्या यह रसूखदार लोगों के दबाव में हो रहा है या फिर कुछ और? 


ये भी पढ़ें- Dausa News: दिव्यांगता भी नहीं रोक पाई प्यार खुमार, 7 फेरे लेकर एक दूजे के हुए प्रतिभा और जितेंद्र


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!