Jaipur Transport: जयपुर ट्रांसपोर्ट आपरेटर एसोसिएशन कार्यालय पर जयपुर की 13 ट्रांसपोर्ट संस्थाओं के अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई.,बैठक में सीकर रोड ट्रांसपोर्ट योजना से वंचित ट्रांसपोटर्स को जमीन आवंटन नहीं करने पर आक्रोश जताया.ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता राजीव त्रेहान ने बताया कि वर्ष 2004 में सीकर रोड ट्रांसपोर्ट योजना आवंटित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें - शेखावाटी महोत्सव 2023 का हुआ आगाज, PCC चीफ गोविंदसिंह 17 मार्च सीएम से सीकर को संभाग बनाने की करेंगे मांग


वर्ष 2007 में पहली लॉटरी निकाली गई जिसमें ट्रांसपोटर्स को 1111 रू मीटर में जमीन आवंटित की गई थी.,वर्ष 2018 में दूसरी लॉटरी निकाली गई जिसमें साढे 13 हजार रू मीटर में आवंटित करना ट्रांसपोटर्स के साथ भेदभाव किया जा रहा है.इसके विरोध में आज जयपुर के 13 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एकजुट होकर विरोध जताया है.यदि सरकार 1111 रू मीटर में आवंटित करे वरन सभी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन आगामी 2 से 3 दिन बाद मंत्री और जेडीए का घेराव करेगी.आज जयपुर स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में 13 ट्रांसपोर्ट एसोसिएश के दो-दो सदस्यों की एक संघर्ष समिति बनाई गई है.


ये भी पढ़ें - Sikar news: अभिभाषक संघ चुनाव के आए नतीजे, 10 मतों के फासले से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत


इस ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार का विरोध जताते हुए मंत्री और जेडीए का घेराव किया जाएगा.जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि सरकार सीकर रोड ट्रांसपोर्ट योजना पूरी करे और वंचित ट्रांसपोटर्स को 1111 रू मीटर में जमीन आवंटित कर राहत दे.वरना ट्रांसपोटर्स संघर्ष समिति द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल विरोध जताएगे.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा