Jaipur: जयपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान बार एसोसिएशन की ओर से उनके सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया. अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक मजबूत, न्यायपूर्ण और स्वतंत्र न्यायपालिका, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी शर्त है. उन्होंने कहा कि " इसके लिए बार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी." उन्होंने कहा कि संस्थाओं में लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए, पारदर्शिता और जवाबदेही का कड़ाई से पालन किया जाना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र तभी पनप सकता है जब संवैधानिक संस्थानों के बीच पूरा तादात्म्य हो और वह अपनी-अपनी मर्यादा की सीमा में रहें. सम्मान समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव, राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष सुनील बेनीवाल, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह शेखावत, संयोजक जे एस चौधरी, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष एस सी श्रीमाली, राजस्थान के एडवोकेट जनरल एम एस सिंघवी, भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आर डी रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे.


एक्टिंग CJ एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान के लिए यह गौरव की बात है, राजस्थान की माटी से जुड़ा व्यक्ति उपराष्ट्रपति बना है. ज्यूडिशियल और लीगल समुदाय से जुड़ाव महत्वपूर्ण है. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से स्वागत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पुराने साथियों के साथ बिताए दिन याद आए. उपराष्ट्रपति प्रत्येक एडवोकेट से बड़ी आत्मीयता से मिले.


उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र तभी पनप सकता है जब सभी संवैधानिक संस्थानों के बीच पूरी तरह से तादात्म्य हो और वह अपनी मर्यादाओं की सीमा में रहे. सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट गए.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- राजस्थान: 3 महीने बाद आज से काम पर लौटे सरपंच लेकिन आपसी खींचतान अब भी जारी


ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में अवैध जुआं-सट्टा पर पुलिस का चला हथौड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद