Bassi: कानोता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. भाजपा नेता कमलेश शर्मा के नेतृत्व मे गुस्साए ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 6 माह से डॉक्टर का पद रिक्त चल रहा है, डॉक्टर के नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजबूरी में ग्रामीणों को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे है, पूर्व सरंपच कमलेश शर्मा ने बताया कि जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


Reporter- Amit Yadav


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात में गुलाबी सर्दी तो दिन में सता रही उमस, आने वाले दिनों में सर्दी और भी दिखाएगी अपना असर​