Jaipur News: जयपुर की महिला को यूके का डॉक्टर बताकर 6.49 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पकड़े गए नाइजीरियन ठग और महिला मित्र से की गई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने एप के जरिए खुद की फोटो एडिट करने के बाद ही यूके का डॉक्टर बनकर महिला से दोस्ती की थी. उसके बाद भारत आकर हॉस्पिटल बनाने का झांसा दिया और 6.49 लाख रुपये की ठगी कर ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला से दोस्ती करने के बाद आरोपियों ने एक दिन एयरपोर्ट पर डॉक्टर को पकड़े जाने की कहानी सुनाकर अलग-अलग तरह की पैनल्टी लगाकर 6.49 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में एसओजी ने दिल्ली से नाइजीरियन ठग ऑबी एलेक्स सैम्युल और उसकी महिला मित्र नागालैंड के दीमापुर निवासी हिनोटॉली को पकड़ा था. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाले 72 घंटों तक नहीं रुकेगा बारिश और ओले गिरने का दौर, अलर्ट जारी


 


शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पश्चिम बंगाल के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाए और ठगी के लिए ओडिसा के लोगों के नाम से सिम कार्ड खरीदे. इन ठगों ने 8 की-पैड हैंडसेट में 99 सिमकार्ड संचालित किए हैं. ठगी करने के लिए वीपीएन के जरिए विदेशी नंबरों से वाट्सएप कॉल करते थे. पैसे का ट्रांजेक्शन और बैंक अकाउंट का संचालन दिल्ली में होता था. आरोपी वॉइस चेंज करके महिलाओं से पुरुष बनकर और पुरुषों से महिला बनकर कॉल करते थे. ठगी के लिए आरोपी रसिया सहित कई लोगों के प्रोफाइल से फोटो और डिटेल चुराकर खुद की आईडी पर लगा लेते थे. 


नाइजीरियन ठग ने अपने परिचित आईटी एक्सपर्ट से खुद ने आरबीआई की ई-मेल आईडी बनवा रखी थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपये, नेपाली व नाईजीरिया मुद्रा, मोबाइल, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए थे. जिनकी जांच की जा रही है.