जयपुर: श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर खातीपुरा, जयपुर के जलझूलनी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया. मन्दिर के महन्त पण्डित कैलाश चन्द्र दाधीच ने बताया कि इस मन्दिर में यह आयोजन पिछले 156 वर्षों से मनाया जाता रहा है. 352 वर्ष पुराना प्राचीन मन्दिर है. इस अवसर पर ठाकुरजी महाराज की पालकी मन्दिर से रवाना होकर लांगसर, आर्मी एरिया होते हुए झारखंड मंदिर रोड पहुंचेगी. मन्दिर के विकास समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मन्दिर के महन्त पण्डित कैलाश चन्द्र दाधीच ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खातीपुरा से भगवान श्रीलक्ष्मी नृसिंहजी महाराज की पालकी सांयकाल 4ः30 बजे विशाल शोभायात्रा ;जूलूस, के रूप में रवाना हुई. जिसमें हाथी, घोड़े, ऊँट, बैण्ड.बाजों के अतिरिक्त भक्तजन भजन गाते और नृत्य करते हुए रवाना हुए. वहीं महिलाएं, बच्चे इस पालकी के नीचे से निकलकर आशीर्वाद लिए.


पालकी व शोभायात्रा


जुलूस सांयकाल 6ः30 बजे झारखण्ड महादेव मन्दिर क्वींस रोड पहुंची. जहां भगवान की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया गया.यह पालकी झारखण्ड महादेव मन्दिर क्वींस रोड़ से रवाना होकर श्रीलक्ष्मी नृसिंह मन्दिर खातीपुरा पर विसर्जित का कार्यक्रम किया गया. रात्रि भजनए कीर्तनए नृत्य आदि का रंगारंग कार्यक्रम दूरदर्शन, आकाशवाणी और जयपुर कत्थक केन्द्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.कार्यक्रम में आसपास के गांवो शहरों के भक्तगण सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हैं.