Jalore : राजस्थान के जालोर (Jalore News) के रानीवाड़ा से ख़बर जहां गर्मी और प्यास से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. ये घटना रोड़ा गांव के रेत के धोरों की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची और बुजुर्ग महिला को गर्मी में पानी नहीं मिला. प्यास से तड़प-तड़प कर बच्ची की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : 46 दिन बाद कल से खुलेंगे स्कूल, पर नहीं बजेगी विद्यालय की घंटी, जानिए क्यों


डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला को मानसीक रोगी बताया है. महिला एक से दुसरे गांव जाने के लिए रेत के बड़े टीलों में रास्ता भटक गई और वहीं पर चिलचिलाती धूप में पानी नहीं मिलने से बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई एवं 5 साल की मासूम की मौत हो गई. 


चरवाहे के द्वारा सरपंच को सूचना देने पर सरपंच ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को भी रेत के बड़े टीलों में जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहां पर पहुंचे तो देखा तो बुजुर्ग महिला पानी के लिए त्राय-त्राय कर रही थी और मासूम बच्ची की सांसें बिन पानी के थम गई थी. 


पुलिस (Jalore Police) ने सीएचसी रानीवाड़ा में लाकर बुजुर्ग महिला का उपचार शुरू करवाया एवं मासूम बच्ची को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया.


ये भी पढ़ें-अनलॉक टू की तैयारी में Rajasthan सरकार, जानें क्या मिलेगी छूट, कहां रोक रहेगी बरकरार