Jaipur news: राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार देर रात आपसी झगड़े में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाने के मामले के बाद पुलिस ने इलाके में असामाजिक तत्वों, बदमाशों और उत्पातियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया है. देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्पात मचाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवाहर सर्किल थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि इलाके में आपसी झगड़े के बाद सोमवार देर रात बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी थी और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है.जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर गौरव टावर और आसपास के क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के लिए और आचार संहिता की पालना के लिए थाने को उपलब्ध कराई गई


 यह भी पढ़े: ZEE MEDIA की खबर का बड़ा असर कोर्ट में पहुंचा सिवरेज समस्या


अतिरिक्त फोर्स के साथ मिलकर देर रात थाने की फोर्स, सिग्मा और चेतक ने तीन जगह से घेराबंदी करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. देर रात 2 बजे तक पुलिस ने शराब के ठेके, क्लब, बार और उसके आसपास उत्पात मचाने वाले 18 व्यक्तियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले और मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट बाइक व पावर बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए गए.पुलिस ने बेवजह घूम कर कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही