Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने आज दो अलग-अलग जोन में बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर बुलडोजर चलाया. पहली कार्रवाई जोन दस में की गई जहां इकलोजिकल जोन में भावगढ़ बंधा, खौनागोरियान में बिना भू रुपान्तरण करवाये कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. करीब 4 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में बनी ग्रेवल रोड़, बाउंड्री वॉल, पिल्लर और अन्य निर्माण को ध्वस्त किया.इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई जोन-13 में की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम विशनगढ़ पटवार हल्का सेवापुरा, दिल्ली रोड़ पर पंखुड़ी होटल के पीछे दस बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तण करवाये अवैध रूप से चारदीवारियों का निर्माण, अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.


जेडीए एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया की ध्वस्तीकरण में हुये व्यय-खर्चे का आंकलन करवाकर नियमानुसार संबंधित काश्तकार से वसूली की जा रही हैं.सैनी ने बताया की वर्ष- 2019 से आज अब तक 553 नवीन अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी हैं.


ये भी पढ़े: अशोक गहलोत पर जब पहली बार सोनिया गांधी ने जताया था भरोसा, सौंपी थी ये बड़ी जिम्मेदारी


ये भी पढ़े: राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द