JEE Advanced Result 2023 OUT: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कोटा से टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ने बनाई जगह
JEE Advanced Result 2023 OUT: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आज 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी किया है, कैंडिडेट्स में खुशी की लहर है. जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है. उन्हें 341 अंक मिले हैं.
JEE Advanced Result 2023 OUT: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आज 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारीकर दिया है.आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है.रेड्डी को 341 अंक मिले हैं. वहीं सबसे खास बात है कि कोटा ने भी जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट में अपना जलवा बिखेरा है. कोटा ने एक बार से टॉप 10 में जगह बनाई है.
टॉप 10 में चार कोटा के छात्रों ने जगह बनाई है.आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है.इसी जोन की N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं. ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं.
रिजल्ट देखने के लिए आप जेईई एंडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें. 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट के साथ आईआईटी गुवाहाटी ने आज फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है.