Jaipur JEN News :  जयपुर के शाहपुरा उपखंड में जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. अमरसर कस्बे के जलदाय विभाग में तैनात JEN अर्चना सुमन को एपीओ करने के आदेश किये गए है.


जलदाय विभाग में तैनात JEN को एपीओ करने के आदेश 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल JEN अर्चना सुमन का शाहपुरा के AEN दफ्तर में रुपए लेते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस खबर को जी राजस्थान पर प्रमुखता से चलाये जाने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने से गंभीरता से लेकर JEN अर्चना सुमन को एपीओ कर दिया गया है हालांकि इस पूरे मामले में अर्चना सुमन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि यह पैसे रिश्वत के नहीं थे.


दफ्तर में रुपए लेते हुए का वीडियो  हुआ था वायरल


यह किसी कर्मचारी को उधार दिए हुए थे और कर्मचारी के बेटे से वापस लिए थे. कुल मिलाकर भजन लाल सरकार में जिस तरह से टॉलरेंस नीति की बात की जा रही है. उसी जीरो टॉलरेंस नीति पर ही काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics : गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर कैलाश चौधरी का पलटवार, भाजपा का कार्यकर्ता भी CM और राष्ट्रपति बन सकता है


इधर चौमूं जलदाय विभाग में तैनात AEN नीरज पिपलोदा को भी APO करने के आदेश दिए हैं. नीरज पिपलोदा कामकाज को लेकर निष्क्रिय थे. शहर में अधिकांश पार्षदों के फोन नहीं उठाते थे इसके शिकायत लंबे समय से की जा रही थी.अब सरकार बदलने के बाद तत्काल प्रभाव से APO कर दिया गया है.